सूरज से शमशाद तक... प्यार की कहानी में छल का मोड़, शादी की शर्त बनी धर्म परिवर्तन!

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुस्लिम युवक ने नाम व पहचान बदलकर एक हिन्दू युवती से दोस्ती. फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर आठ साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान आरोपी ने युवती के सामने शादी के लिए शर्त रखी. कहा कि इसके लिए पहले उसे इस्लाम कबूल करना होगा और गोमांस खाना होगा. अब पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ एसपी ग्रामीण एसपी से मिलकर शिकायत देते हुए न्याय की गुहार की है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी पहचान कोचिंग में हुई थी. इस दौरान आरोपी ने खुद का नाम सूरज बताया और उससे दोस्ती कर ली. पीड़िता के मुताबिक इसी दौरान वह नौकरी के लिए दिल्ली आ गई. प्यार की आड़ में आरोपी भी उसके पास आने लगा और इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. वहीं बाद में धीरे धीरे आरोपी कभी अपनी मां की बीमारी तो कभी छोटे भाइयों की पढ़ाई के नाम पर उससे मोटी रकम ऐंठ ली. वहीं जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने की शर्त रख दी.
हकीकत जानने के बाद पुलिस में दी शिकायत
इस दौरान आरोपी की हकीकत सामने आने के बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यलय में आवेदन देकर आरोपी शमशाद हुसैन तथा उसके भाई, बहन और मां के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की है. बताया कि अब तक वह आरोपी को हिंदू समझ रही थी, लेकिन शादी की बात करने पर आरोपी ने अपनी असली पहचान बताई है. पीड़िता के मुताबिक साल 2023 में उसकी मां का निधन हो गया था. इसी दौरान आरोपी से मुजफ्फरपुर में उसकी दोबारा मुलाकात हुई. इसी दौरान आरोपी ने उसे होटल में ले जाकर रेप किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी की हकीकत सामने आई. पीड़िता के मुताबिक एक दिन अपने पैसे वापस मांगने आरोपी के घर पहुंची तो उसकी मां, भाई और बहन ने उसके साथ गाली गलौज की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर के मुताबिक पीड़िता आरोपी के साथ रिलेशनशिप में थी. प्रेमी अब उसे हत्या की धमकी दे रहा है. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया है. जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.