कटिहार में भीषण हादसा: सड़क पर बिखरी मक्का की वजह से गई 8 बरातियों की जान

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा हो गया. बरात में जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में आठ बरातियों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर हालत में हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हादसे के बाद शादी समारोह में मातम छा गया.
हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर से टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. उसमें बैठे लोगों की बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब कार तेज गति से जा रही थी, तभी वह सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. सड़क पर मक्का भी बिखरी पड़ी थी, जिससे गाड़ी स्लिप होना बताया जा रहा है. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया.
खड़े ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो
हादसा कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के चांदपुर हनुमान मंदिर के पास हुआ. घटना के मुताबिक, यहां मक्का से लदा ट्रैक्टर खड़ा था. तभी तेज गति से आई एक स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई. इस भयावह हादसे में मौके पर ही आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी में बराती थे, जो रुपौली थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव से पूर्णिया जिले के कोशकीपुर जा रहे थे. रास्ते में सड़क पर खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर और बिखरे मक्का के कारण स्कॉर्पियो और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराई.
टक्कर लगते ही चकनाचूर हुई गाड़ी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. घायलों को आनन-फानन में समेली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार, सिक्कू कुमार और तीन युवक शामिल हैं. जबकि, दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शादी का माहौल देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.