बिहार के कैमूर में कुछ दिन पहले 50 साल के शख्स की लाश चने के खेत से मिली थी. मामला हत्या का लग रहा था. पुलिस इस केस की जांच में जुटी थी. अब जाकर हत्याकांड की ये गुत्थी सुलझी है. शख्स की हत्या उसी की बहू ने की थी. बहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बहू ने इसके बाद कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए.

घटना मुखराव गांव के बधार गांव की है. 50 वर्षीय रामाशीष बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया. पुलिस ने मृतक की बड़ी बहू गुड़िया देवी पति कुंज बिहारी बिंद को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे भभुआ जेल भेज दिया गया. ससुर आरोपित बहु के साथ अवैध संबंध के लिए दबाव बना रहा था. यही हत्या की मुख्य वजह बना. तंग आकर गुड़िया ने अपने ससुर की हत्या कर दी.

ससुर कर रहा था ब्लैकमेल

थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि घटनास्थल से बरामद रामाशीष बिंद के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई. जांच में पता चला कि सुबह पांच बजे के करीब कॉल किया गया था. यही कॉल खुलासे की मजबूत कड़ी बना.पुलिस को पूछताछ के दौरान गुड़िया ने बताया कि उसका एक अन्य लड़के के साथ अफेयर था. इसकी भनक ससुर को हो हुई तो वह भी अवैध संबंध बनाने की मांग करने लगा. बहू ने इसका विरोध किया लेकिन ससुर मान ही नहीं रहा था. गुड़िया ने अपनी सास और ननद को भी इस बारे में जानकारी दी लेकिन सब उसे ही गलत ठहराने लगे. गुड़िया का पति बाहर रहता था.

नदी किनारे चने के खेत में बुलाया

होली में गुड़िया अपने मायके आ गई लेकिन उसका ससुर फोन कर उस पर मिलने का दबाव बनाता रहा. आखिरकार गुड़िया ने उसे मारने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक, मंगलवार को तीन बजे अपने मायके से मुखराव के लिए निकली. शाम सात बजे ससुर बक्सर जिले के खीरी गांव उसे लेने गया. ससुर उसे नदी के किनारे चने के खेत में ले गया. इस दौरान उसने गुड़िया के साथ संबंध बनाए. गुड़िया ने मौका पाते ही ससुर की हत्या कर दी. फिर वहां से मायके आ गई. कपड़े बदल कर दोपहर को ससुराल मुखराव पहुंची और ससुर की मौत का मातम मनाने लगी. हालांकि पुलिस को हत्याकांड में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है. पुलिस अभी भी इस मामले के जांच में जुटी है.