पटियाला। पटियाला के गांव अलीपुर अराइयां में डायरिया का प्रकोप लगातार फैल रहा है। मंगलवार को डायरिया से एक और मौत हो गई। इससे अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है जबकि मरीजों की गिनती 106 पहुंच गई है। मृतक की पहचान 60 साल की महिला निर्मला के तौर पर हुई है।

सिविल सर्जन डाॅ. जगपाल इंद्र सिंह के मुताबिक इस समय अस्पताल में सात मरीज उपचाराधीन हैं। आगे बताया कि विभाग की तरफ से 22 टीमों का गठन किया गया है जो घर-घर सर्वे करके लोगों को डायरिया की रोकथाम को लेकर जागरूक कर रही हैं। साथ ही लोगों में ओआरएस के पैकेट व क्लोरीन की गोलियां बांट रही हैं।

पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने मंगलवार सुबह डायरिया से प्रभावित अलीपुर अराइयां, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर व माता कौशल्या अस्पताल का दौरा किया। सेहत विभाग की डायरेक्टर डॉ. हितेंद्र कौर, कमिश्नर नगर निगम परमवीर सिंह व वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर डायरिया के मामलों की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि डायरिया के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डायरिया फैलने के कारणों का पता लगाने और इसको और फैलने से रोकने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन भी किया। इसमें जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया।

इससे पहले उन्होंने अलीपुर अराइयां और माता कौशल्या अस्पताल का दौरा करते हुए डायरिया से पीड़ित लोगों से बातचीत की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में अवैध वाटर सप्लाई न चलाएं। बरसात के मौसम में दूषित पानी पीने से बचने के लिए क्लोरीन की गोलियां और उबला हुआ पानी पीने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को उल्टी या दस्त के लक्षण महसूस होते हैं, तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल से चिकित्सा सहायता लें।

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी एहतियात बरतने के आदेश बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने आदेश दिए कि शहर सहित जिले के अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी एहतियात बरता जाए। उन्होंने कहा कि पटियाला सहित पूरे जिले में सभी हॉटस्पॉट पर नजर रखी जाए। जहां भी दूषित पानी मिलने की संभावना हो, वहां पर जल्द कार्रवाई की जाए। उन्होंने सेहत विभाग को जागरूकता कैंप लगाने, क्लोरीन की गोलियां बांटने के निर्देश दिए।