नई दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का अब इंतजार खत्म होता दिख रहा है. दरअसल, इन दाखिलों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी कराने वाली एजेंसी एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इससे दिल्ली विश्वविद्यालय, अंबेडकर यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी परीक्षा पास करने वाले लाखों स्टूडेंट्स का भी इंतजार अब खत्म हो गया है.

देर रात जारी किए गए एडमिट कार्ड 13 मई से 16 मई तक होने वाले विषयों की सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. प्रवेश परीक्षा तीन जून तक होनी है. ऐसे में बाकी विषयों के लिए बाद में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. पिछले कई दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली जेईई एडवांस समेत कई परीक्षाओं के समय पर होने पर संशय पैदा हो गया था. परीक्षाएं टलने की संभावना भी जताई जा रही थी.

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ में परीक्षा रद्द: 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार की दोपहर में यह फैसला कर लिया था कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मोहाली-चंडीगढ़ के अलावा राजस्थान के तीन शहरों बीकानेर, श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ में सीयूईटी को स्थगित किया जाएगा. साथ ही जेईई एडवांस को लेकर भी दुविधा की स्थिति थी. शनिवार शाम को जब भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम की खबर आई तो फिर परीक्षाओं को समय पर करवाने को लेकर फिर विचार किया गया. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए. एनटीए ने अभी 13, 14, 15 और 16 मई को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं.

आईसीएआई ने भी रद्द की थीं परीक्षाएं:

 इससे पहले भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ने 9 से 14 मई तक होने वाली अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. वहीं जामिया ने भी 10 और 11 में को होने वाली अपनी प्रवेश परीक्षा से जम्मू कश्मीर के स्टूडेंट्स को छूट दे दी थी विश्वविद्यालय ने जम्मू कश्मीर के स्टूडेंट के लिए 10 और 11 को में को हो रही प्रवेश परीक्षा को बाद में करने का निर्णय लिया था, ताकि अभी जम्मू कश्मीर में युद्ध के हालात की वजह से छात्राओं को परीक्षा देने में परेशानी का सामना न करना पड़े.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए
  2. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in. पर जाना होगा.
  3. उसके बाद सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
  4. आपको एक नये पेज पर जाने का निर्देश मिलेगा.
  5. आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  6. सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  7. परीक्षा के दिन के लिए अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करें.

सीबीएसई बोर्ड का रिज़ल्ट अगले हफ्ते आने की संभावना: 

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अगले हफ्ते आने की प्रबल संभावना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का छात्रों को इंतजार है. पिछले साल भी 12 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था. ऐसा माना जा रहा है इस बार भी अगले तीन से चार दिन में रिजल्ट आ जाएगा.