फतेहाबाद : हरियाणा पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना फतेहाबाद की टीम ने इस गिरोह के चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सक्रिय थे।

आरोपियों की पहचान और बरामद सामान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल, मानव, बालकिशन और यश कुमार के रूप में हुई है। उनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में ठगी में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है, जिसमें शामिल हैं: 168 एटीएम कार्ड , 68 सिम कार्ड ,50 चेकबुक ,46 पासबुक , 15 मोबाइल फोन ,एक लैपटॉप ,13 फर्जी मोहरें और 2 बिल बुक्स है,

शिकायत से खुला मामला 

फतेहाबाद के सुभाष नगर निवासी अध्यापक राजीव कुमार ने साइबर थाना में शिकायत दी थी कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश का झांसा दिया गया। राजीव ने पेटीएम के जरिए 10,000 रुपये दो किश्तों में ट्रांसफर किए, लेकिन न तो लाभ मिला, न ही पैसे वापस हुए।

तकनीकी जांच से गिरफ्तारी

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और बैंक लेन-देन के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरोह सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप्स और फर्जी वेबसाइट्स के जरिये लोगों को आकर्षक रिटर्न का लालच देकर ठगता था।

बड़े बैंक लेन-देन का खुलासा

जांच में सामने आया कि आरोपी बालकिशन के बैंक खाते में केवल तीन दिनों में 40 लाख रुपये जमा हुए थे। अन्य आरोपियों के खातों की भी गहन जांच की जा रही है।

कोर्ट में पेशी और रिमांड

चारों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों और ठगी के पूरे जाल का खुलासा किया जा सके। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि जांच आगे बढ़ रही है और इसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।