दिलवालों की दिल्ली में बहुत सारे लोग काम की तलाश में आते हैं. इसके अलावा लाल किला से लेकर कुतुब मीनार, इंडिया गेट, लोटस टेम्पल समेत ऐतिहासिक स्ट्रक्चर्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी पहुंचते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि यहां पर घूमने के लिए सिर्फ ऐतिहासिक कला से सुसज्जित इमारतें ही हैं, लेकिन दिल्ली बहुत बड़ा है और इसके आसपास बहुत सारीर हरियाली वाली जगहें भी हैं. रोज काम पर जाने की भागदौड़, सड़क का हैवी ट्रैफिक और चारों तरफ बिल्डिंग्स ही बिल्डिंग देखते हुए काफी बोरियत हो जाती है. ऐसे में एक उबाऊ हफ्ते के बाद वीकेंड पर हरियाली भरी जगह पर सुकून भरा कुछ वक्त बिताने का मन करता है. इसके लिए आप दिल्ली के 100 किलोमीटर के दायरे में स्थित झीलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं जो और जिनका व्यू मानसून में और भी ज्यादा बढ़िया लगता है.

दिलवालों की दिल्ली में बहुत सारे लोग काम की तलाश में आते हैं. इसके अलावा लाल किला से लेकर कुतुब मीनार, इंडिया गेट, लोटस टेम्पल समेत ऐतिहासिक स्ट्रक्चर्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी पहुंचते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि यहां पर घूमने के लिए सिर्फ ऐतिहासिक कला से सुसज्जित इमारतें ही हैं, लेकिन दिल्ली बहुत बड़ा है और इसके आसपास बहुत सारीर हरियाली वाली जगहें भी हैं. रोज काम पर जाने की भागदौड़, सड़क का हैवी ट्रैफिक और चारों तरफ बिल्डिंग्स ही बिल्डिंग देखते हुए काफी बोरियत हो जाती है. ऐसे में एक उबाऊ हफ्ते के बाद वीकेंड पर हरियाली भरी जगह पर सुकून भरा कुछ वक्त बिताने का मन करता है. इसके लिए आप दिल्ली के 100 किलोमीटर के दायरे में स्थित झीलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं जो और जिनका व्यू मानसून में और भी ज्यादा बढ़िया लगता है.

दमदमा झील हरियाण-गुरुग्राम 
वीकेंड पर आप दमदमा लेक जा सकते हैं जो हरियाणा के गुरुग्राम में है. ये झील सोहना के पास अलवर रोड पर पड़ती है. ये प्राकृतिक झील तकरीबन 3000 एकड़ के एरिया में फैली हुई है और अरावली की पहाड़ियों के बीच सुंदर व्यू वाली जगह है. ये झील पिकनिक और वाटर स्पोर्ट्स के लिए काफी पॉपुलर है. यहां पर पहुंचने के लिए आप यहां पर्सनल टैक्सी से लेकर बस तक से आ सकते हैं या फिर मेट्रो से पहुंचने के बाद यहां से बस या टैक्सी ले सकते हैं.

सुल्तानपुर झील
हरियाणा के ही गुरुग्राम में आप सुल्तानपुर झील पर विजिट कर सकते हैं. यह जगह नेचर लवर्स के साथ-साथ पक्षी प्रेमियों के लिए भी बेहतरीन है. दरअसल सुल्तानपुर झील को सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह दिल्ली से तकरीबन 46 किलोमीटर कू दूरी पर पड़ती है. झील के पास कई वॉच टॉवर भी बने हुए हैं जहां से आप पक्षियों और हरियाली को निहार सकते हैं साथ ही फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.

बर्ड सेंचुरी जाएं 
दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए ओखला बर्ड सेंचुरी एक बढ़िया जगह हो सकती है. ये एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है, जहां पर लोग खासतौर पर अलग-अलग तरह के पक्षियों को देखने आते हैं. यहां पर आपको पक्षियों की 300 से ज्यादा प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी. 1990 में इसे पक्षी अभयारण्य के रूप में नामित किया गया था. ये जगह यमुना नदि के किनारे है, जहां पर बांध बनाकर झील का निर्माण किया गया है. यहां पर एक टॉवर भी बना है, जहां से आप शानदार नजारे ले सकते हैं.

भोंडसी झील 
दिल्ली के गुरुग्राम में आप भोंडसी झील या नेचर पार्क को विजिट कर सकते हैं. यह भी सोहना रोड पर स्थित है, इसलिए आप आराम से अपने प्राइवेट व्हीकल से लेकर मेट्रो या फिर बस-टैक्सी से यहां पर पहुंच सकते हैं. 12 एकड़ में फैली ये झील प्रकृति प्रेमियों और सुकून से वक्त बिताने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे लोगों के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन है.

संजय झील करें एक्सप्लोर 
मानसून में हरियाली भरी जगह की बात करें तो संजय लेक दिल्ली में ही स्थित है. यह जगह पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पड़ती है. हालांकि ये कृत्रिम झील है जिसे विकास प्राधिकरण डीडीए ने विकसित किया है. 170 एकड़ के वन क्षेत्र में ये झील तकरीबन 42 एकड़ में फैली हुई है. चारों तरफ हरियाली के बीच आप बहुत ही शांति भरा वक्त वीकेंड पर बिता सकते हैं.