पूंडरी। सोमवार सुबह पूंडरी के पाई गांव में एक गली में प्लास्टिक की थैली में छह माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय कुत्ते भ्रूण को नोच रहे थे, जिसे देखकर उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पूंडरी थाना पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात महिला ने अवैध डिलीवरी के बाद लोकलज्जा से बचने के लिए भ्रूण को थैली में डालकर फेंक दिया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पूंडरी थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेंद्र कुमार ने बताया कि भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण लड़के का है या लड़की का। पुलिस गांव में जांच कर रही है ताकि भ्रूण फेंकने वाली महिला की पहचान हो सके।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि भ्रूण अवैध डिलीवरी का परिणाम हो सकता है। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के आधार पर तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।