रेल में दुष्कर्म के बाद महिला को ट्रेन से फेंका, ट्रैक पर मिला घायल शरीर
पानीपत। थाना किला क्षेत्र से 11 दिन पहले लापता हुई महिला के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। महिला के साथ पानीपत रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों ने 23 जून को सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे सोनीपत में रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर डाल दिया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से महिला का एक पैर भी कट गया।
महिला का पीजीआई रोहतक में उपचार चल रहा है। पीजीआई से सूचना मिलने के बाद थाना किला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बीते 23 जून को थाना किला क्षेत्र की एक 35 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि महिला रेलवे स्टेशन पर घूम रही थी। जहां पर तीन युवक उसे लेकर गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
ट्रैक पार करते हुए महिला हुई घायल
इसके बाद उसे ट्रेन में बैठाकर सोनीपत ले गए। 26 जून को ट्रैक पार करते हुए महिला ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई। जीआरपी सोनीपत ने उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया जहां पर महिला ने दुष्कर्म की बात बताई। शनिवार को इसकी सूचना थाना किला पुलिस को लगी तो पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी। किला थाना पुलिस के प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर जीआरपी पानीपत को भेज दी गई। क्योंकि महिला वहीं की घटना बता रही है। उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से कुछ बीमार भी लग रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। महिला से सामूहिक दुराचार के मामले की जांच के लिए किला थाना और जीआरपी पानीपत थाना पुलिस दो दिन तक आपस में उलझती रही। इस तरह दो दिन बीतने के बाद एसपी रेलवे नितिका गहलोत ने इस मामले में संज्ञान लिया। जिसके बाद पानीपत जीआरपी थाना पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार हुई।