अनूपपुर। अनूपपुर में रविवार की रात तेज बारिश में पुलिया टूटने से बड़ा हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर राजेंद्र ग्राम स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत किरर अंतर्गत सजहा वेयरहाउस के समीप पुलिया टूटने से एक कार नाले के पानी में बह गई। इस घटना में कार में सवार महिला का शव घटनास्थल से कुछ किलोमीटर आगे छीरा पटपर जंगल क्षेत्र से गुजरने वाले नाले में पत्थरों के बीच से बरामद हुआ। वहीं, महिला के पति और उनके दो बच्चे लापता हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है।

अमरकंटक दर्शन के लिए गया हुआ था परिवार

बदरा निवासी चंद्रशेखर यादव जो कि एसईसीएल धनपुरी कोयला खदान में कार्यरत हैं एवं उनकी पत्नी प्रीति यादव जिला चिकित्सालय अनूपपुर में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ है। रविवार को चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी प्रीति यादव एवं दो बच्चे रियांश यादव 8 वर्ष, बेटी शिवी यादव 2 वर्ष के साथ रविवार को अमरकंटक घूमने गए हुए थे। शाम को वापस आते समय सजहा नाले पर तेज पानी का बहाव था। पहले चंद्रशेखर यादव ने इसे देखकर वाहन को रोक दिया, लेकिन पीछे की ओर से आ रही बस पानी के तेज बहाव के बीच सुरक्षित निकल गई, जिसके बाद चंद्रशेखर ने भी अपनी कार को निकालने का प्रयास किया और कार सहित पूरा परिवार पानी में बह गया। सूचना मिलने के पश्चात रविवार की रात मौके पर पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। घटना के बाद महिला का शव बरामद हुआ है पति व बच्चे लापता हैं। देर रात चट्टानों के बीच कार भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। ज्यादा रात होने के कारण रेस्क्यू को रोका गया था, सोमवार सुबह से ही बच्चे और महिला के पति की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।

भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित

अनूपपुर जिले में आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 7 एवं 8 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम तथा छात्र हित में शासकीय एवं अशासकीय (मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई बोर्ड) शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त क्लास लगाकर की जाएगी।