क्या आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट का बैलेंस और आखिरी जमा राशि चेक करना चाहते हैं? अब इसके लिए लंबी-चौड़ी प्रक्रिया की जरूरत नहीं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इसे इतना आसान कर दिया है कि बस एक मिस्ड कॉल या एक मैसेज से आप अपने खाते की सारी जानकारी पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। चलिए, आपको बताते हैं कि ये कैसे काम करता है और आपको क्या करना होगा।

सबसे पहले, आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके बैंक खाते, आधार कार्ड या पैन कार्ड में से कम से कम एक के साथ लिंक होना चाहिए। साथ ही, आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड और एक्टिवेटेड होना जरूरी है। अगर ये दोनों चीजें ठीक हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल से पाएं जानकारी

EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास सुविधा दी है। अगर आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड है, तो आपको बस अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल देनी है। दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद, आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ खाते का लेटेस्ट कॉन्ट्रीब्यूशन और मौजूदा बैलेंस की जानकारी होगी। ये तरीका इतना आसान है कि कोई भी बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के इसे इस्तेमाल कर सकता है।

एसएमएस से भी मिलेगी डिटेल

अगर मिस्ड कॉल का ऑप्शन आपके लिए सुविधाजनक नहीं है, तो EPFO का एसएमएस सर्विस भी आपके लिए है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजना होगा। मैसेज का फॉर्मेट है- ‘EPFOHO UAN’। अगर आप जानकारी हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली या अंग्रेजी में चाहते हैं, तो UAN के बाद उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें। मिसाल के तौर पर, तेलुगु में जानकारी के लिए ‘EPFOHO UAN TEL’ लिखकर भेजें। थोड़ी ही देर में आपके पास आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी आ जाएगी।

ये दोनों सुविधाएं उन लोगों के लिए वरदान हैं, जो अपने पीएफ खाते की जानकारी जल्दी और आसानी से चाहते हैं। लेकिन ध्यान रहे, आपका मोबाइल नंबर और UAN का लिंक होना सबसे जरूरी है। अगर ये नहीं है, तो पहले इसे यूनिफाइड पोर्टल पर अपडेट कर लें। EPFO की ये पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो आम लोगों को उनकी मेहनत की कमाई की जानकारी आसानी से उपलब्ध करा रही है।