चंडीगढ़. सिटी ब्युटीफुल में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. यहां पर बीती रात को एक लग्जरी कार पोर्शे ने दो टू-व्हीलर को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लड़कियां घायल हुई. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर चार में पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ. यहां पर पोर्श कार ने पहले एक स्कूटी को उड़ाया और फिर दूसरी स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार अंकित (24) की  मौत हो गई. अंकित नयागांव में परिवार के साथ रहता था और मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है. मंगलवार को अंकित का जन्मदिन था और पूरे परिवार ने पार्टी का इंतजाम किया हुआ था. दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने की तैयारी थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह अंकित की आखिरी रात होगी. घटना के दौरान अंकित का शरीब दो हिस्सों में बंट गया. परिवार के सदस्यों ने रोते हुए बताया कि चंडीगढ़ में एक लग्जरी गाड़ी की तेज रफ्तार ने उनके भाई की जान ले ली. यह गाड़ी सेक्टर 21 निवासी संजीव की है, जो एक बिजनेसमैन हैं और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है.

बताया जा रहा है कि पोर्श गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में राजभवन की तरफ जा रही थी. पहले कार ने एक स्कूटी को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर एक्टिवा सवार दो युवतियों को चपेट में ले लिया और फिर खंभे से टकरा गई. घायल दोनों युवतियों को 16 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टिवा गाड़ी के आगे इंजन में फंस गई और गाड़ी एक्टिवा को घसीटते हुए काफी दूर ले गई. घटना के दौरान गाड़ी के इंजन में फंसी एक्टिवा के दो टुकड़े हो गए.

पोर्श कार ने पहले एक स्कूटी को उड़ाया और फिर दूसरी स्कूटी को टक्कर मार दी.
पुलिस ने मौके से पोर्श चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। सेक्टर 3 थाना पुलिस ने पोर्श चालक के खिलाफ लापरवाही, तेज रफ्तारी और सड़क हादसे की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला कि पोर्श गाड़ी सेक्टर 21 निवासी संजीव के नाम पर है. घायल युवतियों की पहचान सोनी और गुरलीन के रूप में हुई है.