बीजेपी नेता सीता सोरेन पर पूर्व पीए देवाशीष घोष ने किया जानलेवा हमला
धनबाद: झारखंड भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन पर जानलेवा हमला की कोशिश गई है. जानकारी के अनुसार, उनपर उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष द्वारा गोली चलाने की कोशिश की गई. हालांकि, समय रहते सीता सोरेन के सिक्योरिटी और मौके पर मौजूद पुलिस ने देवाशीष घोष को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी देवाशीष घोष के पास से दो पिस्टल बरामद की है.
सुरक्षा गार्ड ने आरोपी को दबोचा
सीता सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता गुरुवार को सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंची थी, जहां उनपर हमले की कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, सीता सोरेन के घुसने के साथ ही देवाशीष घोष ने पिस्टल चलाने की कोशिश की. हालांकि, इससे पहले कि वह गोली चला पाता उनके सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को दबोच लिया.
पुलिस कर रही जांच
घटना के वक्त सीता सोरेन होटल में ठहरी हुईं थीं और उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे. हालांकि, इस हमले में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. हमला कैसे किया गया और इसके पीछे की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया, जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीता सोरेन पर हमले के प्रयास की सूचना के बाद पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया. पुलिस ने हमला करने वाले पूर्व पीए से कड़ाई से पूछताछ की है. बता दें कि सीता सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू हैं. साथ ही वह बीजेपी की नेता भी हैं.