भारतीय टीम के नए कीर्तिमान: फाइनल में पहुँचकर विश्व क्रिकेट में चमका दम, रोहित शर्मा का अद्भुत प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने रिकॉर्ड बुक में उनका नाम लिखवा दिया। सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि टीम इंडिया और कप्तान रोहित ने भी इस मैच के बाद कई रिकॉर्ड बनाए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए। भारत ने ये टारगेट 48.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली ने 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। उनकी ये पारी भारत के लिए मैच विजयी पारी साबित हुई।
रोहित बने पहले कप्तान
इस जीत के बाद रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसने आईसीसी के चारों बड़े इवेंट्स के फाइनल में जगह बनाई है। रोहित के रहते भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप-2023 और टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भी भारत फाइनल में पहुंचा था। 2023 में भारत को हार मिली थी और ये जख्म उसे ऑस्ट्रेलिा ने ही दिया था। वहीं 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था।
टीम इंडिया का अजेय क्रम
टीम इंडिया की ये दुबई में लगातार नौवीं जीत है। पिछले 10 मैचों से भारत इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हारा है। नौ में उसे जीत मिली है तो वहीं एक मैच टाई रहा है। किसी एक मैदान पर लगातार मैच जीतने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। उससे पहले न्यूजीलैंड है जिसने डुनेडिन में लगातार 10 मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया को दी तीसरी हार
ये भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी जीत है। 1998 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में मात दी थी। 2000 में ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल में भारत से हारा था। अब ये तीसरी बार भी भारत बाजी मारने में सफल रहा है।
इसके अलावा भारत ने जो टारगेट चेज किया है वो आईसीसी वनडे नॉकआउट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज किया सबसे बड़ा टारगेट भी है।