जहानाबाद। बिहार में बेहतर आवागमन के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। अब जहानाबाद-अरवल एनएच- 33 को टू-लेन से फोरलेन किया जाएगा। इसके चौड़ीकरण की योजना लंबे समय से ठंडे बस्ते में थी, जिस पर अब काम शुरू हो गया है।

इलाके के लोगों में खुशी
चौड़ीकरण की कवायद प्रारंभ होने से इलाके के लोग खुश नजर आ रहे हैं। यह सड़क अरवल को जहानाबाद और नालंदा से जोड़ती है।
जबकि नालंदा को जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और भोजपुर से जोड़ती है। इस सड़क मार्ग से पांच जिले के लोग लाभान्वित होते हैं।

तीन संस्कृतियों को जोड़ती है सड़क
मगध, शाहाबाद और नालंदा तीन संस्कृतियों को यह सड़क एक दूसरे से जोड़ती है। बेहतर सड़क हो जाने से आवागमन आसान हो जाएगा।
खेती किसानी से जुड़े लोगों के लिए भी यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। वे अपने उत्पाद को आसानी से दूसरे जिले की मंडियों तक पहुंचा सकेंगे।

ROB का हुआ शिलान्यास
इस मार्ग में जहानाबाद के अरवल मोड़ के समीप आरओबी का शिलान्यास भी किया जा चुका है। आरओबी बन जाने के बाद रेलवे अंडरपास की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इस सड़क का एक बड़ा अवरोध समाप्त हो जाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर एनएचएआई के द्वारा दोनों किनारे में निशान लगाने का काम शुरू हो चुका है।

89 किलोमीटर लंबाई में बनेगा फोरलेन
जगह-जगह भूमि का सीमांकन प्रारंभ हो गया है। पहले यह सड़क एनएच-110 कहलाती थी, जिसे अब एनएच-33 कर दिया गया है।
अरवल से बिहारशरीफ करीब 89 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार ने एनएच को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था।

गोपालगंज : हथुआ में 30 लाख की लागत से निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण
हथुआ प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में तकरीबन 30 लाख रुपए की राशि से नव निर्मित दो सड़कों का रविवार को लोकार्पण किया गया। हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह ने दोनों सड़कों का फीता काटकर उद्घाटन किया। इन दोनों सड़क बन जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

हथुआ में दो सड़कों का लोकार्पण।
जानकारी के अनुसार पहली सड़क का निर्माण हथुआ प्रखंड की नगर पंचायत डोमाहता से दक्षिण वाली गली तक जाने वाली सड़क का निर्माण हुआ है, जिसमें 14 लाख 85 हजार 728 रुपए खर्च हुए हैं। इस सड़क का निर्माण होने से डोमहा, महैचा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को सीधे लाभ पहुंचेगा।

दूसरी सड़क का उद्घाटन हथुआ प्रखंड के ही बसडीला गांव में की गई है, जहां कुसौधी सड़क से सिंगहा मोड़ से लेकर सिंगहा गांव तक जाने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क के निर्माण में 14 लाख 90 हजार की राशि खर्च की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षा के समय में गांव में ग्रामीण सड़कों के जर्जर स्थिति को लेकर कीचड़ से पट जाती थी। अब सड़क के बन जाने से काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।