राजधानी रांची से साइबर फ्रॉड करने का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अपराधियों द्वारा महिला के मोबाइल पर पहले टेलीग्राम के जरिये एक लिंक भेजा गया और फिर दिए गए टास्क के नाम पर एक लाख से ज्यादा रुपये की ठगी कर ली गई है. इसलिए अगर आपके मोबाइल पर किसी भी एप्लीकेशन के जरिए वर्क फ्रॉम होम के नाम पर कोई लिंक आता है, तो इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि साइबर अपराधियों के निशाने पर वैसे शिक्षित बेरोजगार हैं, जिन्हें नौकरी की तलाश है. साइबर अपराध की यह घटना रांची के सिरम टोली में रहने वाली एक ग्रहणी के साथ हुई है. दरअसल महिला की शादी एक साधारण परिवार में हुई है, इसलिए ग्रहणी हमेशा अपने पति की आर्थिक मदद करने के ख्याल से अलग-अलग साइट्स पर वर्क फ्रॉम होम जैसी जानकारी सर्च करती थी. इस क्रम में उसे कोई काम तो नहीं मिला, लेकिन वह साइबर अपराधियों की नजर में आ गई और साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से महज कुछ घंटे के अंदर ही उस ग्रहणी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए. 

इस घटना के बाद पीड़िता सदमे में है. वह ना तो कुछ खा पा रही है और ना ही अपने परिवार का ख्याल रख पा रही है. पीड़िता की सास ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताती है कि उसकी बहु को टेलीग्राम में एक मैसेज आया और कहा गया कि सिर्फ लाइक करने पर पैसे मिलेंगे कुछ ड्रेस और ज्वेलरी की क्वालिटी बताने पर पैसे दिए जाएंगे. जैसे ही महिला ने इस टास्क को पूरा किया तो सबसे पहले उसके अकाउंट में 129 रुपए आए फिर दूसरे टास्क को पूरा करने पर महिला के अकाउंट में 900 रुपए आए और तीसरे टास्क को पूरा करने पर महिला के अकाउंट में 3900 रुपए आए. 

जब महिला पूरी तरीके से साइबर अपराधियों के शिकंजे में आ गई तो अपराधियों द्वारा कहा गया कि अब जो टास्क होगा वह मनी टास्क होगा, जिसके लिए कुछ पैसे डालने होंगे. जिसे लेकर महिला ने दो बार मिलकर 10000 डाल दिए. फिर मैसेज में यह कहा गया कि उसके अकाउंट में कुछ दिक्कत आ गई है इसलिए धीरे-धीरे कर और पैसे डलवाए गए और इस तरीके से महिला ने तकरीबन 97 हजार रुपए उसके अलग-अलग अकाउंट में क्रेडिट कर दिए. 

पीड़िता की सास आगे बताती है कि उसके बेटे की कुछ वर्षों पहले शादी हुई है और उसका एक 5 महीने का बच्चा भी है, लेकिन उनकी बहू साइबर फ्रॉड के झांसे में आ गई और उसने अपने तमाम रिश्तेदारों से 10000, 5000 ऐसे कर पैसे उधार ले लिए हैं. जब उसे इस बात की जानकारी हुई कि उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है और फिर एक लाख डालने को बोला जा रहा है, तब वह घबरा गई और इसी बीच उसके पति को इस मामले की जानकारी हुई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मामले की शिकायत साइबर थाने में कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.