रांची: झारखंड पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को गिरफ्तार किया. कुमार पर पत्नी को जिंदा जलाकर उसकी हत्या करने का आरोप है. 26 दिसंबर 2024 अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी संदिग्ध परिस्थियों में बुरी तरह से झूल गई थी. वहीं, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी अधिकारी की तलाश में जुटी हुई थी.

पत्नी की हत्या का आरोप
हजारीबाग जिले के पूर्व सदर एसडीओ अशोक कुमार ने पत्नी को जिंदा जलाकर मार दिया था. मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता ने हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार और उनके पिता दुर्योधन साव समेत चार लोगों के खिलाफ लोहसिघना थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. भाई राजू ने आरोप लगाए थे कि अशोक कुमार के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे. इसी कारण पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था.

जिंदा जलाकर की हत्या
अशोक अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. इस संबंध में मृतका ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अधिकारी होने के रसूख के चलते उन पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई थी. 26 दिसंबर 2024 को अशोक ने पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पूर्व एसडीओ समेत हत्या में शामिल चारों लोगों की तलाश शुरू कर दी थी.

आरोपी रांची से गिरफ्तार
बता दे कि रविवार को पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की रांची से गिरफ्तारी हुई है, जबकि उनके पिता दुर्योधन साव को पहले ही हजारीबाग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले आरोपी पूर्व सीडीओ ने 31 जनवरी 2024 को हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन न्यायाधीश षष्टम को कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी, तभी से आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी.